देश दुनिया

लॉकडाउन में हवाई सेवा को मिला बेहतर प्रतिसाद

छोटे शहरों में बढी यात्रियों की संख्या

नई दिल्ली/दि.28 – लॉकडाउन में यात्री ट्रेने पूरी तरह से बंद थी. जिसका लाभ देश के अंतर्गत सेवाएं देने वाली विमान कंपनियों को हुआ है. महत्वपूर्ण बात यह है कि मेट्रो शहरो से ज्यादा छोटे शहरों में यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा गया है.
यहां बता दे कि केंद्र सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरु करने के बाद 25 मई से देशांतर्गत हवाई सेवा को कुछ नियमावली के तहत शुरु किया. इस दौरान यात्री टे्रेने को अनुमति नहीं दी गई थी. सरकार की ओर से 1 जून से सीमित टे्रने शुरु की गई थी. इस दौरान अनेक राज्यों में बस सेवाएं भी बंद थी. इसलिए नागरिकों ने हवाई सेवा का उपयोग किया. अक्तूबर में पटना-श्रीनगर और वाराणसी इन शहरों में वर्ष 2019 की तुलना में सर्वाधिक 60 फीसदी यात्रियों की बढोत्तरी दर्ज की गई. वहीं पटना शहर को जोडने वाले मार्ग पर सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया.इसलिए विमान कंपनियों ने दिल्ली-पटना मार्ग पर ज्यादा विमान सेवाएं उपलब्ध की थी. नेटवर्क थाट्स संस्था की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अक्तूबर में पटन विमानतल सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत व्यस्त था. वहीं इसके बाद श्रीनगर-वाराणसी एअर पोर्ट का नंबर है. नवंबर माह में दिल्ली-पटना मार्ग पर 1.79 लाख, दिल्ली-हैदराबाद मार्ग पर 1.69 लाख, मुंबई बंगलुरु मार्ग पर 1.61 लाख, दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर 1.57 लाख, मुंबई-हैदराबाद मार्ग पर 1.3 लाख यात्रियों ने सफर किया है.

Related Articles

Back to top button