देश दुनिया

महाराष्ट्र के छोटे शहरो से मुंबई के लिए विमान सेवा शुरु की जाए

राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने की मांग

नई दिल्ली/दि.3– राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र के छोटे शहरो से सीधे मुंबई के लिए विमान सेवा शुरु करने और इसके लिए मुंबई एअरपोर्ट पर स्लॉट उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है. मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने यह मांग उठाई.
सांसद अशोक चव्हाण ने चर्चा के दौरान कहा कि, ग्लोबल वार्मिंग के कारण किसानों को काफी नुकसान सहन करना पड रहा है. केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर में 65 से 185 प्रतिशत तक वृद्धि की है. लेकिन आंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता के चलते कितनो को लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने संविधान बदलने के नैरेटिव को झूठा बताया. भाजपा सांसद ने 1973 के ऐतिहासिक केशवानंद भारती मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से कहा कि, संविधान के मूल ढांचे को बदलने का अधिकार संसद को भी नहीं है. उन्होंने नीट परीक्षा और सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया में है रही धांधली पर चिंता जताई और इस पर अंकूश लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया. सांसद चव्हाण ने नांदेड लोकसभा सीट पर भाजपा की हार को लेकर तंज कसनेवाले विपक्षियों को भी इस दौरान निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, कुछ नेताओं को नांदेड जिले में काफी दिलचस्पी है. लेकिन यहां से चुनकर आए सांसद उनके पार्टी के जिला परिषद और पंचायत समिति के उम्मीदवारों को चुनकर नहीं ला सकते.

Related Articles

Back to top button