कोहरे के कारण नाशिक-औरंगाबाद सहित अनेक शहरों में विमान-ट्रेन रद्द
खराब मौसम का सडक, रेलवे और विमान यातायात पर असर
नई दिल्ली दि.7 – लगातार दूसरे दिन दिल्ली सहित उत्तर भारत में कडाके की ठंड का अनुभव रहा. देश की राजधानी में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस कम था. घना कोहरा और खराब मौसम का असर सडक, रेल सेवा और विमान यातायात पर दिखाई दिया.
दिल्ली में 30 विमान तथा 26 ट्रेन देरी से चली. दिल्ली-नाशिक-दिल्ली विमान डेढ घंटा देरी से नाशिक हवाई अड्डे पर पहुंचा. नियोजित समय से दिल्ली में भी विमान डेढ घंटा देरी से हवाईअड्डे पर लैंड हुआ.
* औरंगाबाद-मुंबई विमान रद्द
सुबह 8.50 बजे एअर इंडिया का औरंगाबाद-मुंबई शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. खराब मौसम के कारण चिकलठाणा विमानतल पर उतरने की अनुमति न मिलने से आसमान में चक्कर काटकर विमान मुुंबई लौट आया. दिल्ली के लिए सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाला विमान दिल्ली से होने के बाद अहमदाबाद की तरफ मोड दिया गया. पांच घंटे के बाद दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचने वाला विमान हवाईअड्डे पर उतरा.
* उत्तर भारत से आनेवाली ट्रेन देरी से
उत्तर दिशा की तरफ से मुंबई-पुना की तरफ जानेवाली रेल गाडियां 2 से 6 घंटे देरी से चल रही थी. पाटलीपुत्र-कुर्ला 2 घंटे, अयोध्या-कुर्ला 2.45 घंटे, लखनऊ- मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस 2 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू तावी-पुणे झेलम 3 घंटे, हावडा-पुणे एक्सप्रेस 11.30 घंटे, निजामुद्दीन-वास्को गोवा 4 घंटे, दिल्ली-बंगलुरु कर्नाटक एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से चल रही थी.