देश दुनिया

१४ अप्रैल को सभी केंद्रीय कार्यालयों को रहेगी छुट्टी

केंद्र सरकार ने इस संबंध में की घोषणा

नई दिल्ली/दि.२ – संविधान निर्माता और जीवन भर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर इस साल 14 अप्रैल को भी केंद्रीय कार्यालयों में छुट्टी रहेगी. केंद्र सरकार ने इस संबंध में घोषणस की है.
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश में इस फैसले की जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर केंद्रीय सरकारी दफ्तरों के साथ ही देशभर में औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी बंद रखा जाएगा.
केंद्र सरकार ने पिछले साल भी ऐसी ही छुट्टी घोषण की थी. इस साल 14 अप्रैल, 2021 अबेंडकर की 130वीं जयंती होगी.
बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था. बाबासाहब भीमराव अंबेडकर को हान विद्वान, समाज सुधारक और दलितों के मसीहा के तौर पर देखा जाता है.
संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. उनका निधन 6 दिसंबर, 1956 को हो गया था. 9 भाषाओं और 64 विषयों को जानने वाले डॉक्टर अंबेडकर ने अपने आखिरी दिनों में बौद्ध धर्म को अपना लिया था.

Related Articles

Back to top button