देश दुनिया

दिल्ली में करीब 20 हजार कोरोना के मामलों के साथ सारे रिकॉर्ड टूटे

महाराष्ट्र में भी 63,700 केस

नई दिल्ली/दि. १६ – दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Delhi) के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल आया है. राजधानी में शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, करीब 20 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 19,486 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों में अब तक सबसे ज्यादा हैं. वहीं इस दौरान 141 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में पहली बार एक दिन में इतने COVID-19 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी रहा. एक्टिव मामले 61,000 के पार हो चुके हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं.
पिछले 24 घंटे में 12,649 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 7,30,825 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 11,793 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में 61,005 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में 98,957 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,60,43,160 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली का रिकवरी रेट 90.94 फीसदी है. 7.59 प्रतिशत एक्टिव मरीज हैं. राजधानी का डेथ रेट 1.47 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट- 19.69 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button