अंबाडा के ग्राम विकास विद्यालय ने सफलता की परंपरा रखी कायम

नतीजा 91.25% रहा, 80 में से 73 विद्यार्थी उत्तीर्ण

अंबाडा/ दि. 14– मंगलवार को घोषित हुए 10 वीं के नतीजों में अंबाडा के ग्राम विकास विद्यालय ने सफलता की परंपरा कायम रखी है. कक्षा 10 वीं का परीक्षाफल 91.25% रहा है. कुल 80 विद्यार्थियों में से 73 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है.
शाला की शिवानी ओमप्रकाश मालवीय 89.40% अंक प्राप्त कर अव्वल रही है. द्बितीय स्थान पर रही राधिका प्रफुल खोडस्कर को 88.60% तथा करण धर्मराज वडुकले 86.60% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा है. मुख्याध्यापक अविनाश सालकर, पर्यवेक्षक अविनाश फुटाने, शिक्षक सुनील खोडस्कर, प्रशांत लोखंडे, हर्षल आमले, श्रीकांत केंडे, राजेंद्र गेडाम, संगीता मातकर तथा अन्य सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सभी सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.

Back to top button