देश दुनिया

अंबाडा की पल्लवी बनी राजस्व सहायक

अंबाडा/दि.22-कठोर परिश्रम, जिद और अपने बल पर संतोष पवार की पुत्री पल्लवी ने महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग 2023 उत्तीर्ण कर राजस्व सहायक पद प्राप्त किया है. विपरित स्थिति पर मात देकर पल्लवी ने यह सफलता पाई है. पल्लवी ने अंबाडा ग्राम का नाम रोशन किया है. पल्लवी के पिता किसान है तथा माता गृहणी है. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने पर भी पल्लवी ने अपनी जिद और मेहनत के बल पर अपना सपना साकार किया है. निरंतर प्रयासों से सफलता निश्चित मिलती है, इसलिए बिना रुके कडी मेहनत करें, यह संदेश पल्लवी ने युवाओं को दिया. पल्लवी ग्रामविकास विद्यालय की पूर्व छात्रा है. राजस्व सहायक पद पर चयन होने पर पल्लवी का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. पल्लवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक व परिजनों को दिया.

Back to top button