
नई दिल्ली/दि. 27 – केंद्रीय गृह और सहकार मंत्री अमित शाह ने विधानसभा के चुनाव में महायुति को भारी मतदान करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार माना है. शाह ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मतदाताओं का आभार माना है.
महाराष्ट्र में महायुति की जीत यह प्रत्येक महाराष्ट्र वासियों की जीत रहने की बात शाह ने कही है. साथ ही संविधान के झूठे समर्थक रहे लोगों की दुकानों को महाराष्ट्र की जनता ने ताला लगा दिया है, ऐसी टिप्पणी भी उन्होंने की. महायुति की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजिन सरकार की पॉलिटिक्स और परफॉर्मन्स की जीत है. महाराष्ट्र की जनता ने तुष्टिकरण की राजनीति को ठुकराकर महायुति के विकास और गरीबों के कल्याण पर फिर से एक बार विश्वास व्यक्त किया है. छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और स्वाधीनता वीर सावरकर की पुण्यभूमि वाले महाराष्ट्र ने विकास के साथ ही संस्कृति और राष्ट्र को सर्वोच्च स्थान पर रखनेवाली महायुति को भारी बहुमत दिया. इस अभूतपूर्व जीत के लिए भाजपा महाराष्ट्र के सभी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को हार्दिक शुभेच्छा, ऐसा भी अमित शाह ने एक्स पर लिखा है.
* जनता ने झूठी राजनीति ठुकराई
विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने झूठी राजनीति ठुकरा दी है, ऐसा भी अमित शाह ने कहा है. महायुति की परंपरा विकास और गरीबों के कल्याण पर रही है. इस कारण महाराष्ट्र की जनता ने महायुति पर अपना विश्वास कायम रखा है. महायुति को मिली जीत यह उसी का उदाहरण है, ऐसा भी उन्होंने कहा.