देश दुनिया

सुरंग बनाकर पाकिस्तान से भारत लाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद

सेना के जवानों की बड़ी सफलता

नई दिल्ली/दि.१– सेना के जवानों(INDIAN ARMY) ने रामपुर सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं. सेना ने बिना देरी किए सर्विलांस ग्रिड ऐक्टिव किया, निगरानी शुरू कर दी गई. सोमवार की सुबह निगरानी के बाद तलाशी शुरू की गई और रामपुर सेक्टर में भारी मात्रा में गोला, बारूद, हथियार और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस बरामदगी से आतंकियों(TERRORIST) की बड़ी साजिश नाकामयाब हुई है. चिनार कोर सेना के अधिकारियों ने बताया कि 30 अगस्त को, बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही का पता चला. यह गतिविधियां एलओसी से सटे हुए गांव के पास से नजर आई. दिखा की कुछ लोग सुरंग बनाकर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे हैं.
इन गतिविधियों में बिना किसी को भनक लगे सर्विलांस शुरू किया गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि जिस इलाके में संदिग्ध गतिविधियां नजर आ रही थीं वहां के गांवों में घुसपैठ रोधी बाड़ लगी है. कुछ संदिग्ध यहां सुरंग बनाकर भारतीय इलाके में गुपचुप दाखिल हो रहे थे. भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने बताया कि जिस जगह पर संदिग्ध गतिविधियां दिखीं वहां पत्थरों के बीच से हथियार और गोला बारूद बरामद हुए. यहां से आतंकी गतिविधियां संचालित होती थीं. अधिकारियों ने बताया कि निगरानी के बाद छापेमारी शुरू की गई. लगभग सात घंटे की छापेमारी के बाद सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी. हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. सेना ने जो हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं उनमें पांच एके-47, छह पिस्टल, दो यूजीबीएल ग्रेनेड, 21 हैंड ग्रेनेड, पिस्टल के छह कारतूस, एके-47 के 1254 कारतूस और एक रेडियो सेट है. इसके अलावा पाकिस्तान करंसी भी बरामद हुई है.

Related Articles

Back to top button