अभिनेता सुशांतसिंह की मौत के मामले को भटकाने की कोशिश
नारायण राणे ने शिवसेना पर लगाया आरोप
हिं.स./दि.११
मुंबई – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा कि अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत की मौत के मामले से ध्यान भटकाने के लिए शिवसेना कर्नाटक सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है. राणे ने कहा कि इसस पहले कर्नाटक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हटाए जाने की घटनाएं नहीं हुई क्या? उस समय शिवसेना के लोग कहां थे? राणे ने कहा कि शिवसेना अपनी सुविधा के अनुसार शिवाजी महाराज क नाम का उपयोग करती है. राणे ने शिवसेना सांसद संजय राऊत की बेलगाम में आंदोलन करने की चुनौती को स्वीकार कर लिया. राणे ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में भरपूर काम है पर मैं खाली बैठा हूं. मैं कर्नाटक के बेलगाम में आंदोलन करने को तैयार हूँ. अब राऊत बताएं कि वे कर्नाटक में कब आ रहे है? राणे ने कहा कि मैं राऊत को नेता नहीं मानता हॅूं, इसलिए मैं कर्नाटक में राऊत के साथ बैठकर आंदोलन नहीं करुंगा बल्कि मैं भाजपा की और से अलग से आंदोलन करुंगा. सितंबर तक चलेगी सरकार राणे ने दावा किया है कि प्रदेश की महाविकास आघाडी सरकार सितंबर महीने तक चलेगी. सोमवार को उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार जैसे-तैसे एक महीने तक और चलेगी. इसके बाद सरकार गिर जाएगी. महाविकास आघाडी के तीनों घटक दलों में विवाद है. तीनों दलों में सर्वसहमति नहीं है. इसलिए सरकार आगे नहीं चल पाएगी.