देश दुनिया

इतना तगड़ा भूकंप का झटका कि सांसें थम जाएं

लेकिन जापान के लोगों का ये वीडियो देख चौंक जाएंगे!

नई दिल्‍ली/दि.1- जापान के इशिकावा में सोमवार को तेज भूकंप आया. इसकी तीव्रता 7.4 दर्ज की गई. यह किसी की भी सांसें थाम देने के लिए काफी था. लेकिन, जापान के लोगों को मानना होगा. वो इससे तनिक नहीं घबराए. इशिकावा के स्‍थानीय स्‍टेशन पर जब भूकंप से ट्रेन थरथर कांप रही थी. उस वक्‍त जापानी इसका वीडियो शूट करने में लगे थे. एक अन्‍य वीडियो में भूकंप से स्‍टोर में टंगे ढेरों एलसीडी हिलते-डुलते दिखते हैं. हालांकि, स्‍टोर में काम करने वाले कर्मचारी और खरीदार हैरान-परेशान होने के बजाय खुद को बचाने के लिए सुरक्षित जगहों पर छुपते हुए दिखाई देते हैं. वो धैर्य से भूकंप के गुजरने का इंतजार देखते हैं.

जापान के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश की मौसम एजेंसी ने कहा कि ताजा भूकंप सोमवार शाम 4 बजकर 10 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र इशिकावा के नोटो क्षेत्र में वाजिमा पूर्व-उत्तरपूर्व में 30 किमी दूर 37.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 137.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था. जापानी मौसम एजेंसी ने कहा कि नोटो क्षेत्र के लिए एक बड़ी सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. इसमें देश के समुद्र के किनारे के निगाटा, टोयामा, इशिकावा प्रांतों में लोगों को तुरंत वहां से हटने के लिए कहा गया है. जापानी पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके ने समुद्र में 5 मीटर तक लहरें उठने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button