* शिंदे की तरफ से सालवी ने रखा पक्ष
दिल्ली/दि.2- महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष में होली से पहले निर्णय आने की आशा आज धूलधुसरित हो गई जब सर्वोच्च न्यायालय ने शिंदे गट के वकील हरिश सालवे के मुद्दे सुनने के बाद सुनवाई 14 मार्च तक टाल दी. पहले कहा जा रहा था कि गुुरुवार को ही अंतिम युक्तिवाद होगा एवं अगले दिन कोर्ट निर्णय सुना देगी. बता दे कि प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ इस महत्वपूर्ण प्रकरण में सुनवाई कर रही है. उद्धव ठाकरे की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी, कपील सिब्बल जिरह कर चुके है. आज शिंदे गट के तरफ से हरिश सालवे ने पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्थात उद्धव ठाकरे ने त्यागपत्र दे दिया जबकि उन्हें बहुमत परीक्षण का सामना करना चाहिए था.
इस बीच वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ शिंदे ने एक चैनल से बातचीत में अंदाजा लगाया कि, विधानसभा अध्यक्ष के अधिकारों पर पुन: चर्चा हो सकती है. गत तीन सप्ताह से सुनवाई चल रही है. अब अगले दो सप्ताह सुनवाई प्रलंबित हो गई है. शिवसेना में फूट पश्चात राज्य में सत्तातंर हुआ फिर विवाद कोर्ट तक पहुंचा. अब अदालत के निर्णय पर लोगों का ध्यान है.