देश दुनिया

“सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने वाले माफी मांगें”

केजरीवाल के 'पाकिस्तान' वाले बयान पर भड़की BJP

 नई दिल्ली/दि.26 – कोरोना की वैक्सीन को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या केंद्र पाकिस्तान से युद्ध के समय भी कहेगा राज्य अपना-अपना देख लें? जैसा वो वैक्सीन को लेकर कह रहा है. इस बयान को लेकर बीजेपी अब केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.  बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि संतोष की बात है कि दिल्ली में नए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दुख की बात है कि केजरीवाल की राजनीति जारी है. उन्होंने कहा कि हमने केजरीवाल को आज टीवी पर दो बार देखा, जिसका उद्देश्य सिर्फ खुद का प्रचार करना था.

  • 130 दिनों में 20 करोड़ टीके उपलब्ध कराए: संबित

संबित पात्रा ने आगे कहा कि केंद्र द्वारा सभी राज्यों को पिछले 130 दिनों में 20 करोड़ टीके उपलब्ध कराए गए हैं. दिल्ली सरकार के पास इस समय 1.5 लाख से अधिक टीके उपलब्ध हैं. प्रबंधन और वितरण करना दिल्ली सरकार का काम है, लेकिन आप (केजरीवाल) राजनीति कर रहे हैं.

Back to top button