भाजपा की पहली सूची के पूर्व सियासी दायित्व से मुक्ति की गुहार
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पूर्व शनिवार को भाजपा के दो सांसद गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने वरिष्ठो से राजनीतिक दायित्व से मुक्ति की मांग की है. दोनों सांसदो के संदेश एक जैसे थे.
पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर और हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने यह ट्विट किया है.
जयंत सिन्हा ने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि, उन्हें प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त किया जाए. ताकि वें भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सके. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, वह आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखेंगे. गौतम गंभीर ने भी अपने ट्वीट में पार्टी अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि, उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त किया जाए. ताकि वें अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सके. दोनों सांसदो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए सहयोग के कारण लोगो की सेवा करने के मिले अवसर के प्रति आभार माना है.