देश दुनिया

एपल ने भारत में आईफोन का उत्पादन 3 गुना बढ़ाया

57,169 करोड़ के आईफोन बनाए

नई दिल्ली/दि.14- अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत में आईफोन निर्माण तीन गुना बढ़ा दिया. इस अवधि में 57,169 करोड़ रुपए के आईफोन बनाए. करीब 40,835 करोड़ रुपए के आईफोन एक्सपोर्ट किए. यह वित्त वर्ष 2022 की तुलना में चार गुना अधिक है.
जानकारी के अनुसार एपल आईफोन भारत से 40 हजार करोर रुपए के एक्सपोर्ट का आंकड़ा छूने वाला पहला ब्रांड है. कंपनी अब भारत में 7 प्रतिशत आईफोन बना रही है. यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण छलांग है. क्योंकि 2021 में दुनिया के कुल आईफोन निर्माण का 1% ही भारत में बन रहा था. इसके लिए कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नॉलॉजी ग्रुप और पेगाट्रॉन कॉर्प से साझेदारी बढ़ा रही है.चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच एपल ने पिछले वर्षों में भारत में आईफोन का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाया. एपल ने 2022 में भारत से 13,067 करोड़ रुपए के आईफोन एक्सपोर्ट किए थे

Back to top button