देश दुनिया

अग्रिम चौकियों पर पहुंच आर्मी चीफ नरवणे ने बढ़ाया जवानों का उत्साह

कोरोना संकट पर भी की बात

नई दिल्ली/ दि. 12 – कोरोना संकट के बीच भी देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का काम भारत के जवान किस तरह कर रहे हैं आर्मी चीफ एम एम नरवणे ने इसका जायजा लिया है. आर्मी चीफ नरवणे दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. इसमें वह बुधवार को राजौरी और अखनूर के दौरे पर गए, वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां वह वाइट नाइट कॉर्प्स हेडक्वाटर पर गए. जहां उनके साथ आर्मी के दूसरे सीनियर अफसर भी शामिल थे. इसमें नॉर्थन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी आदि शामिल थे. वहां वाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल सुचेंद्र कुमार (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) भी मौजूद थे. वहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना से निपटने के लिए क्या तैयारियां हैं इसका भी जायजा लिया. आर्मी चीफ ने राजौरी और अखनूर की अग्रिम चौकियों का भी निरीक्षण किया.

  • अग्रिम चौकियों पर जाकर जवानों से मिले आर्मी चीफ

अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों से जनरल नरवणे ने बात भी की. उन्होंने सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ मिलकर वाइट नाइट कॉर्प्स जो काम कर रहा है उसकी तारीफ भी की. आर्मी चीफ नरवणे जम्मू स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल भी गए थे. वहां उन्होंने कोरोना से निपटने को किस तरह की तैयारी की गई हैं, इसका जायजा लिया. उन्होंने वहां काम कर रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ का हौसला बढ़ाया और पुरस्कृत भी किया.

Related Articles

Back to top button