देश दुनिया

आर्य समाज नेता स्वामी अग्रिवेश का निधन

नई दिल्ली/दि.११ – देश के प्रसिद्ध आर्य समाज के नेता, स्वामी अग्निवेश ने शुक्रवार शाम को नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज में अंतिम सांस ली.
वह लिवर सिरोसिस से पीडि़त थे और गंभीर रूप से बीमार थे. मल्टीपल फेल्योर के कारण मंगलवार से वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी थे. बता दें कि 21 सितंबर, 1939 को जन्मे स्वामी अग्निवेश सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते थे. 1970 में आर्य सभा नाम की राजनीतिक पार्टी बनाई थी.
1977 में वह हरियाणा विधानसभा में विधायक चुने गए और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे. 1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापना की.
स्वामी अग्निवेश ने 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, बाद में मतभेदों के चलते वह इस आंदोलन से दूर हो गए थे.
स्वामी अग्निवेश ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. वह 8 से 11 नवंबर के दौरान तीन दिन के लिए बिग बॉस के घर में भी रहे.

Related Articles

Back to top button