देश दुनिया

12 लाख दीये जलाकर अयोध्या ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

अकेले राम की पैड़ी पर रोशन हुए 9 लाख दीपक

नई दिल्ली/दि.३-दिवाली के मौके पर अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरी राम नगरी में आज 12 लाख दीये जलाए गए. वहीं सिर्फ राम की पैड़ी में ही 9 लाख दीये प्रज्वलित किए गए. अयोध्या ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज कराया है. यूपी के पर्यटन विभाग और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ने मिलकर अयोध्या दीपोत्सव 2021 में सबसे ज्यादा दीये प्रज्वलित किए. आज हुए आयोजन को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम अयोध्या पहुंची थी.

बता दें कि अयोध्या में आज 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीये जलाए. इसमें करीब 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया गया. दीयों की निगती गिनीट वर्ल्ड टीम की तरफ से की गई थी. वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम (World Record Team) ने मंच पर कहा था कि 9 लाख से ज्यादा दीयों की गिनती पूरी की जा चुकी है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके साथ ही बाकी बचे दीयों की भी निगती टीम की तरफ से की गई. दीपोत्सव के मौके पर आज राम की पैड़ी के 32 घाटों पर 9 लाख और अयोध्या के दूसरे हिस्सों में 3 लाख दीये प्रज्वलित किए.

Related Articles

Back to top button