
नई दिल्ली/दि.१२-केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. नाइक मोदी सरकार में तीसरे मंत्री हैं जो कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दोनों नेता अस्पताल में भर्ती हैं. नाइक ने ट्वीट कर कहा, मैंने आज कोविड -19 परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे कोई तकलीफ नहीं है और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें.