देश दुनिया

B777 विमान भारत पहुंचा

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जैसे वीवीआईपी भरेंगे उड़ान

नई दिल्ली/दि.१- अब भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी एयर इंडिया वन में उड़ान भरेंगे. B777 विमान आज भारत पहुंच गया. इससे पहले सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयरफोर्स वन विमान से यात्रा करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि  यह विमान गुरुवार को भारत पहुंच गया.विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा जुलाई में एयर इंडिया को डिलीवर किया जाना था लेकिन इसकी डिलीवरी में दो बार देरी हुई – जुलाई में एक बार कोविड-19 महामारी के कारण और फिर अगस्त में तकनीकी कारणों से कुछ हफ्तों के लिए इसे टाल दिया गया था.
अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया वन दिन के तीन बजे टेक्सास से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि बोइंग से विमान प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय वाहक के वरिष्ठ अधिकारी अगस्त की पहली छमाही के दौरान अमेरिका गए थे. अधिकारी ने कहा कि एक और B777 जहाज कुछ ही दिनों बाद भारत आ जाएगा. अधिकारी ने बताया कि वीवीआईपी की यात्रा के दौरान, दोनों B777 विमानों को एअर इंडिया के पायलट नहीं, बल्कि भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट उड़ाएंगे. गौरतलब है कि वर्तमान में, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एअर इंडिया के बी747 विमानों से यात्रा करते हैं.

Related Articles

Back to top button