देश दुनिया

एलोपैथी विवाद में बाबा रामदेव ने लिया अक्षय कुमार का सहारा

नई दिल्ली/दि. 31 – योग गुरु बाबा रामदेव इनदिनों एलोपैथी और डॉक्टर्स को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं और विरोध भी झेल रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. उनपर आरोप है कि वे आयुर्वेद को बढ़ावा देने के साथ ही एलोपैथी को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही कोरोना को लेकर भी बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. अब बाबा रामदेव ने आयुर्वेद का फिर से प्रचार किया है और कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसमें अक्षय कुमार आयुर्वेद की महत्ता के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है.  बाबा रामदेव ने ट्विटर पर अक्षय कुमार के वीडियो की क्लिप्स शेयर की हैं. इसमें वे ट्रेडिशनल इंडियन मैडिसिन सिस्टम पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो शेयर करते हुए बाबा रामदेव ने लिखा कि- आप अपनी बॉडी के खुद ब्रांड अम्बेसडर बनें, सिंपल और हेल्दी लाइफ जियें, और दुनिया को दिखा देते हैं, कि हमारे हिंदुस्तानी योग व आयुर्वेद में जो ताकत है, वह किसी अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है- अक्षय कुमार.

2017 में जारी किए गए इस वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि- हम अंग्रेजी दवाई की गोलियां खाकर, प्रोटीन शेक पीकर और स्टेरॉयड का इंजेक्शन लेकर जीने को जीना समझ रहे हैं. मैं शर्त लगाने को तैयार हूं कि आपके शरीर में ऐसी कोई बीमारी नहीं है जिसका उपचार हमारी भारतीय पारंपरिक औषधियों में ना हो. यहां तक की कई बीमारीयों का श्रेष्ठ इलाज आयुर्वेद के जरिए किया जाता है अक्षय ने आगे कहा कि- ये बातें मैं खुद की बॉडी का ब्रांड एम्बेस्डर बनकर कह रहा हूं. मैं आप सभी से आज ये विनती करता हूं कि आप भी अपनी बॉडी के ब्रांड एम्बेसडर खुद बनें. सादा और सेहतमंद जीवन जीना सीखें. हम दिखा देते हैं दुनिया को कि हमारे योग, आयुर्वेद और हिंदुस्तानी सभ्यता में जो ताकत है वो अंग्रेज के केमिकल इंजेक्शन में नहीं है. कर के देखो यार. मेरी गारंटी है कि मेरी तरह हर सुबह एक स्माइल के साथ उठोगे

 

Related Articles

Back to top button