बच्चू कडू ने छोडा मंत्री पद से दावा
बोले - सीएम शिंदे पहले ही काफी मुसीबत में
* मंत्री पद को लेकर पहले ही चल रही जमकर खींचतान
* खुद को दिव्यांग मंत्रालय प्रमुख के तौर पर बताया खुश
* सहयोगी विधायक पटेल को राज्यमंत्री पद दिए जाने की अपेक्षा जताई
* सीएम शिंदे के साथ अपनी दोस्ती को मंत्री पद से बताया ज्यादा महत्वपूर्ण
* एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए है बच्चू कडू
नई दिल्ली दि.18 – तेजतर्रार नेता के तौर पर पहचान रखने वाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया और अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू आज एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए है. जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौराने घोषणा करते हुए कहा कि, वे महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में मंत्री पद को लेकर अपना दावा छोड रहे है. विधायक बच्चू कडू ने इस घोषणा के साथ ही यह भी कहा कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके काफी अच्छे दोस्त है और महाराष्ट्र में मंत्री पद को लेकर विधायकों के बीच चल रही जबर्दस्त खींचतान की वजह से सीएम शिंदे पहले ही काफी हद तक मुसीबत में है. जिसे देखते हुए उन्होंने मंत्री पद से अपना दावा खत्म करने का निर्णय लिया है. ताकि उनकी वजह से सीएम शिंदे को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, सीएम शिंदे ने उनकी मांग का सम्मान करते हुए महाराष्ट्र में दिव्यांग कल्याण मंत्रालय बनाया. साथ ही साथ खुद उन्हें ही दिव्यांग कल्याण विभाग का मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष भी बनाया. ऐसे में वे अपने इस काम से ही खुश है. यद्यपि शिंदे गुट का साथ देने के चलते उन्हें पूरी उम्मीद थी कि, उन्हें राज्य सरकार द्बारा कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. लेकिन शिंदे-फडणवीस के नेतृत्ववाली सरकार में अब अजित पवार और उनके समर्थक राकांपा विधायक भी शामिल हो गए है. ऐसे में अब मंत्री पद को लेकर दावेदारी काफी अधिक बढ गई है. यही वजह है कि, उन्होंने विगत 13 जुलाई को ही मंत्री पद से अपना दावा छोडने की घोषणा करने का निर्णय लिया था. लेकिन उस दिन सीएम शिंदे ने उनसे करीब आधे घंटे तक फोन पर बात की थी और 17 जुलाई को मिलने का वक्त दिया था. ऐसे में उनकी और सीएम शिंदे की गत रोज मुंबई में मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर बात भी हुई. जिसके बाद उन्होंने सीएम शिंदे की परेशानियों को समझते हुए मंत्री पद से अपना दावा पीछे लेने का निर्णय लिया है. साथ ही विधायक बच्चू कडू ने प्रहार जनशक्ति पार्टी में अपने सहयोगी रहने वाले मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल को राज्यमंत्री पद दिए जाने की अपेक्षा जताई.
* जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा
उल्लेखनीय है कि, विगत 2 दिनों से भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया का एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके संदर्भ में पूछे जाने पर विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, अव्वल तो किसी ने भी किसी के व्यक्तिगत जीवन में तांकझांक नहीं करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अगर किसी भी चीज की अति होती है, तो आगे चलकर ऐसे ही परिणाम सामने आते है. क्योंकि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा, यह कुदरत का नियम है.