देश दुनिया

तिरुपति मंदिर ट्रस्ट का बैंक बैलेंस 18817 करोड रुपये पहुंचा

अब तक की सबसे बडी एफडी कराई जमा

तिरुपती/दि.22– तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने 2024 में अब तक की सबसे बडी एफडी जमा कराई है. तिरुमला मंदिर ट्रस्ट देश का इकलौता मंदिर ट्रस्ट है, जिसने पिछले 12 वर्षो में से 9 वर्ष में 500 करोड रुपये से अधिक की एफडी जमा कराई है. 2012 में मंदिर का कुल फिक्स डिपॉजिट 4820 करोड रुपये था जो 2024 में बढकर 8467 करोड रुपये पहुंच गया है. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर समिती व्दारा चलाए जा रहे अन्य ट्रस्टों के फिक्सड डिपॉजिट को मिलाकर कुल फिक्सड डिपॉजिट की कीमत 13287 करोड रुपये है. एफडी पर मिलने वाले ब्याज से तिरुपति ट्रस्ट हर वर्ष लगभग 1600 करोड रुपये कमाता है. मंदिर के बैंक खाते में राशि 18817 करोड रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा ट्रस्ट का बैंक में गोल्ड डिपॉजिट भी 11329 किलो पहुंच गया है.

Back to top button