नई दिल्ली/दि.4- सरकारी बैंकोें को सप्ताह में जल्द केवल पांच दिन काम करने का अवसर मिलने वाला है. इस प्रस्ताव को केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जल्द मंजूरी दी जाने वाली है, ऐसी जानकारी उच्चस्तरीय सूत्रों ने दी.
इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ एम्प्लॉईज ने सप्ताह में पांच दिन काम को पहले से ही मंजूरी दी है. इसमें हर दिन काम में केवल 40 मीनट बढोतरी की जाने वाली है. इस संबंध का प्रस्ताव आईबीए ने सरकार को भेजा है. इसे जल्द मंजूरी मिलकर वेतन बोर्ड के सुधार समेत अधिसूचना निकाली जाएगी, ऐसा सूत्रों ने कहा. वर्तमान व्यवस्था में बैंक प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को खुली रहती है. नई व्यवस्था में वह शनिवार और रविवार को बंद रहेगी. मई माह में बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती समेत अनेक अवकाश आने से देश के अनेक इलाकों में बैंक 11 दिन बंद रहेगी. मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग तथा एटीएम सेवा अवकाश के दिन भी शुरु रहेगी.
* इस माह में अवकाश
– 7 मई – रविवार
– 13 मई – दूसरा शनिवार
– 14 मई – रविवार
– 21 मई – रविवार
– 27 मई – चौथा शनिवार
– 28 मई – रविवार