
नई दिल्ली/दि. 23 – मई माह में देश की बैंको को कुल 12 दिन अवकाश रहनेवाला है. यह सभी अवकाश देश के सभी क्षेत्रो में नहीं रहेंगे. राज्य के मुताबिक वह कम-ज्यादा होगे.
भारतीय रिजर्व बैंक तथा राज्य सरकार ने 2024 के अवकाश सूची घोषित की है. चौथे शनिवार और रविवार के अवकाश के साथ कुल 12 अवकाश इसमें है. कुछ राज्यो में लोकसभा चुनाव के लिए दी गई छुट्टी, रविंद्रनाथ टैगोर जयंती, बसव जयंती, बुद्ध जयंती, नजरुल जयंती और अक्षय तृतीय आदि अवकाश का इसमें समावेश है.
* बैंक कब, कहां रहेगी बंद?
दिन कारण कहां
1 मई महाराष्ट्र दिन, कामगार दिन (महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगणा, इंफाल, कोच्ची, कोलकाता, पणजी, पाटणा और तिरुवनंतपुरम)
5 मई रविवार सभी स्थानों पर
8 मई रविंद्रनाथ जयंती कोलकाता
10 मई बसव जयंती,अक्षय तृतीया बंगलुरु
11 मई दूसरा शनिवार सभी स्थानों पर
12 मई रविवार सभी स्थानों पर
16 मई राज्य दिन गंगटोक
19 मई रविवार सभी स्थानों पर
20 मई लोकसभा चुनाव बेलापुर, मुंबई
23 मई बुद्ध पौर्णिमा अधिकांश स्थानों पर
25 मई नजरुल जयंती कुछ स्थानों पर
26 मई रविवार सभी स्थानों पर