देश दुनिया

बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री

लिंगायत समुदाय पर है अच्छी पकड़

नई दिल्ली/दि.२७-कर्नाटक में पिछले कुछ समय से सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर चल रहे राजनीतिक संशय पर बादल छंट गया है. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान बीएस येदियुरप्पा ने बसवराज के नाम पर प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार कर लिया गया. कार्यवाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बोम्मई के नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा जिसे करजोल अशोक ईश्वरप्पा और सभी विधायकों की ओर से समर्थन किया गया. बाद में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बसवराज बोम्मई के नाम का ऐलान किया. बसवराज अब कल नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. एक दिन पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की तरह नए मुख्यमंत्री भी राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं.

Back to top button