देश दुनिया

कोरोना वॉरियर्स की सहायता करने से हाथ खींचकर विश्वासघात किया

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली/दि.१०- राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. इस बार राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से मेडिकलकर्मियों की मौत संबंधित एक रिपोर्ट के हवाले से सरकार को घेरा है. यहां बता दें कि राहुल गांधी केंद्र सरकार पर काफी दिनों से अटैकिंग मोड पर हैं. इस बार राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देकर सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, कोरोना वॉरीयर्स के लिए ताली-थाली बजाकर जनता ने मोदी जी पर विश्वास जताया. लेकिन मोदी सरकार ने कोरोना वॉरीयर्स की सहायता करने से हाथ खींच कर हमेशा की तरह विश्वासघात किया. सरकार को कोरोना वॉरीयर्स को सुरक्षा, सम्मान और सुविधाएँ देनी ही होंगी. रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना से अब तक 18 राज्यों में 196 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इसके मद्देनजर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें सभी डॉक्टरों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की मांग की है. एसोसिएशन के अनुसार तमिलनाडु में 43, महाराष्ट्र में 23, गुजरात में 23, बिहार में 19, पश्चिम बंगाल में 16, कनार्टक में 15, दिल्ली में 12 व उत्तर प्रदेश में 11 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. मृतकों में शामिल ज्यादातर डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक थी. 32 डॉक्टरों की उम्र 50 साल से कम, जबकि 27 की 70 साल से अधिक थी. इनमें 32 मेडिसिन के विशेषज्ञ, जबकि 62 डॉक्टर जनरल प्रैक्टिस करने वाले थे.

Related Articles

Back to top button