देश दुनिया

बेटिकट यात्रियों ने रेलवे को किया मालामाल

चार साल में हुई 2 हजार करोड़ की कमाई

नई दिल्ली/दि.२४– रेलवे (railway) ने 2019-20 में एक करोड़ से ज्यादा यात्री बेटिकट यात्रा (Without Ticket) करते पकड़े थे और इन यात्रियों पर लगाए गए जुर्माने से रेलवे को 561.73 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. ये जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली है.
रेलवे ने 2016-2020 के बीच बेटिकट यात्रियों पर लगाए गए जुर्माने से 1,938 करोड़ रुपये की कमाई की. यह 2016 से 38.57 प्रतिशत अधिक है. रेलवे ने बताया कि 2016-17 में बेटिकट यात्रियों से जुर्माने के रूप में 405.30 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 2017-18 में रेलवे ने 441.62 करोड़ रुपये ऐसे लोगों से वसूले और वर्ष 2018-19 में 530.06 करोड़ रुपये कमाए. वर्ष 2019-2020 में एक करोड़ दस लाख यात्री बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए.
भारतीय रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने पर रोक लगाने के लिए नियम बनाए हैं. बेटिकट यात्री को टिकट की लागत के साथ न्यूनतम 250 रुपये का जुर्माना देना होता है. अगर कोई यात्री जुर्माना देने से इनकार करता है, तो उस व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंप दिया जाता है और उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम (Railway act) की धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया जाता है. 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द
इसके साथ ही रेलवे ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के कारण टिकट रद्दीकरण के आंकड़े भी जारी किए हैं. इसके मुताबिक मार्च से 1.78 करोड़ से ज्यादा टिकट रद्द किए और 2727 करोड़ रुपये की रकम वापस की गई. आपको बता दें कि रेलवे ने 25 मार्च से ही अपनी यात्री ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी थी. वहीं, अब भी नियमित ट्रेनें नहीं चल रही हैं.

Related Articles

Back to top button