देशभर में भारत बंद आंदोलन रहा असरदार
कहीं पर चक्काजाम, सड़कें जाम, कहीं चले पत्थर, कहीं आगजनी

नई दिल्ली/दि.८ – कृषि कानून के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया गया, किसानों ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम किया. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है. किसानों के समर्थन में देश के कई बड़े राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे हैं. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का कैसा असर दिखा कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जाम, एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन किया.
दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर भी किसानों का जमावड़ा, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह से बंद किया. पंजाब के कई सांसद मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, किसानों के भारत बंद का समर्थन किया. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी किसान जुटे हैं, भारत बंद को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई. दिल्ली के ढ्ढञ्जह्र पर यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया, कई पर पुलिस ने लिया एक्शन. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के संसदीय क्षेत्र श्योपुर में भारत बंद का दिखा असर, किसानों ने बड़ी रैली निकाली. पटना में डाक बंगला चौराहे पर पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हुड़दंग किया. प्रदर्शन के दौरान आम लोगों की गाडिय़ों की छत पर चढ़कर हंगामा भी किया. जयपुर में भारत बंद के दौरान कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. हृस्ढ्ढ और क्चछ्वक्क कार्यकर्ताओं में हाथापाई हुई, पुलिस ने आकर बचाव किया. किसानों के बंद के समर्थन में जयपुर में सड़क पर उतरे गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह. मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर किसानों का साथ दिया. मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर किसानों ने जाम लगाया, किसानों ने यहां ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क पर भी खड़ा कर दिया. पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में बंद का ट्रेन सेवा पर असर पड़ा. लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. बंगाल के हावड़ा में लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और ट्रेन को रोका. कोलकाता के सॉल्ट लेक में ष्टक्करू ने सड़कों पर प्रदर्शन किया, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पश्चिम बंगाल के नादिया में बंद समर्थकों ने की आगजनी की, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. ग्रेटर नोएडा में भारत बंद को लेकर पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई, यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है. बिहार के सुपौल में क्रछ्वष्ठ और लेफ्ट समर्थकों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन, भारत बंद के दौरान जाम लगाया. बिहार के मोतिहारी में लेफ्ट समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां किसानों के समर्थन में सड़क पर जाम लगाया गया. खगडिय़ा में क्रछ्वष्ठ और पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, बस स्टैंड के पास जाम लगाया. बिहार के बेगूसराय में बंद समर्थकों ने पुलिस के बैरिकेड से हाइवे जाम कर दिया और टायरों को जलाया.दरभंगा के लहेरिया सराय में भारत बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन और गंगासागर एक्सप्रेस रोकी. मध्य प्रदेश के भोपाल में ट्रैक्टर पर निकले किसान, पुलिस के रास्ते में रोकने पर किया हंगामा. बंगाल के आसनसोल में कांग्रेस कार्यकर्ता भारत बंद के समर्थन में उतरे, सड़क पर जाम लगाया. जहानाबाद में भारत बंद के समर्थकों ने हृ॥-83 और हृ॥-110 पर आगजनी कर जाम लगाया. हाजीपुर में किसानों के बंद के समर्थन में कुदाल के साथ सड़क पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन, टायरों में लगाई आग.
सहरसा में बंद समर्थकों ने सड़क पर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, कृषि कानून वापस लेने की मांग की. यूपी के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंद का किया समर्थन, सुबह-सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन रोकी.
हैदराबाद में भी बंद का व्यापक असर दिखा. ञ्जक्रस् समर्थकों ने यहां दुकानें बंद कराई. विशाखापट्टनम में स्स्नढ्ढ प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद के दौरान हाईवे पर कबड्डी खेली, इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.गुजरात के अहमदाबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे जाम करने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. मुंबई के मशहूर डब्बेवालों ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया. ओडिशा के भुवनेश्वर में बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. यहां ऑल इंडिया कॉर्डिनेशन कमेटी ओडिशा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.
महाराष्ट्र के बुलढाणा में स्वाभिमानी किसान संगठन ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन, इस दौरान नवजीवन एक्सप्रेस रोकी गई.
कोलकाता के धर्मतला में सुबह सामान्य नजर आए हालात, भारत बंद का असर नहीं दिखा. भारत बंद के समर्थकों ने पंजाब के करनाल के ष्टरू के कार्यक्रम का विरोध किया. हैलिपेड को नुकसान पहुंचाया. बिहार के लखीसराय में विपक्षी दलों ने सड़कों पर जाम लगाया. हालांकि, जब यहां से एम्बुलेंस निकलने लगी तो उसे रास्ता भी दिया.
भारत बंद के बीच दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई. रात में सोने के बाद सुबह नहीं उठने पर साथियों को मौत का पता चला, ठंड लगने से मौत की आशंका है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप- बीजेपी की मदद से सीएम अरविंद केजरीवाल को घर में नजरबंद किया गया.
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को निराधार बताया. डीसीपी नॉर्थ ने ष्टरू केजरीवाल की नजरबंदी को खारिज किया.
कर्नाटक के बेंगलुरु में भारत बंद का मिला जुला असर देखा गया. ्र्रक्क और छ्वष्ठस् के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया. यूपी के अलीगढ़ में चौराहे पर सपा नेता बिजेन्द्र सिंह का प्रदर्शन किया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं सहित हिरासत में लिया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मल्हौर स्टेशन पर ट्रेन रोका. भारत बंद के समर्थन में जमकर प्रदर्शन.
यूपी के सहारनपुर में धरने के लिए तैयार किया गया मंच पुलिस ने हटाया, विरोध में किसानों ने हाइवे जाम किया. अंबाला में करगिल सहित दूसरे युद्ध में शामिल फौजियों ने धरना दिया और किसानों के समर्थन में आवाज उठाई. राजधानी दिल्ली के बाजारों में बंद का असर नहीं दिखा. कनॉट प्लेस समेत कई बाजार खुले रहे.
यूपी के कानपुर में भारत बंद के दौरान पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. यहां पर किसी को धरने की इजाजत नहीं दी गई.
गुजरात के वडोदरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर प्रदर्शन किया और सड़कों पर टायरों को जलाया. पंजाब के अमृतसर में भारत बंद के समर्थकों ने दुकानें बंद करवाकर लोगों से सहयोग की अपील की. तमिलनाडु के खम्मम में प्रदर्शनकारियों ने बसों को रोका. ष्ठत्रक्क ने पुलिसकर्मियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने टायरों में आग लगाई. आंध्र प्रदेश में जगन मोहन सरकार ने भी बंद का समर्थन किया है. राज्य के कृषि मंत्री ने जल्द समाधान की उम्मीद जताई.
किसानों का भारत बंद तीन बजे तक जारी रहा. उसके बाद किसान कल होने वाली सरकार के साथ बैठक पर मंथन करेंगे. बुधवार को किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बात होनी है. अबतक पांच दौर की बातचीत में किसानों और सरकार के बीच कोई हल नहीं निकला है.