देश दुनिया

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को हाथरस जाने से रोका गया

सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

लखनऊ/दि.४– उत्तर प्रदेश के हाथरस में 20 वर्षीय लड़की के साथ कथित गैंगरेप के मामले में देशभर में लोगों में आक्रोश है. घटना के विरोध में पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर प्रदर्शन भी किए गए. विपक्षी पार्टियां भी लगातार सरकार को घेरने और स्थानीय प्रशासन की अंसेवदनशीलता पर सवाल उठा रही हैं. इस बीच, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे दिए हैं. इस मामले में एसआईटी की टीम भी जांच कर रही है. एसआईटी टीम रविवार को पीडि़त परिवार के घर पहुंची. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी पीडि़त परिवार से मिलने हाथरस जा रहे हैं. उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है. इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को हाथरस पहुंचकर पीडि़ता के परिवार से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत पीडि़त परिवार की आवाज को दबा नहीं सकती है. हाथरस मामले में सख्त कदम उठाते हुए एसपी व चार अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

  • हाथरस के जिलाधिकारी को किया जाए सस्पेंड

कथित गैंगरेप के मामले में पीडि़ता के भाई ने कहा, हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज के अधीन जांच कराई जाए. साथ ही हम यह भी चाहते हैं कि हाथरस के जिलाधिकारी को सस्पेंड किया जाए.

Related Articles

Back to top button