लाभार्थी राशनकार्ड धारकों के लिए बडी खुशखबर
अब प्रतिमाह दो बार मिलेगा मुफ्त राशन
* केंद्र सरकार ने लिया महत्वपूर्ण फैसला
नई दिल्ली/दि.5– सरकारी राशन दुकानों से अब राशनकार्ड धारकों को महिने में दो बार नि:शुल्क राशन मिला करेगा. बता दें कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण अभियान की कालावधी को मार्च 2022 तक बढाया गया है. जिसके चलते अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को अब प्रतिमाह दो बार गेहूं व चावल नि:शुल्क तौर पर मिला करेगा. इस योजना को इस समय उत्तर प्रदेश में लागू भी कर दिया गया है. जहां पर होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मुहाने पर राज्य सरकार द्वारा अनेकों घोषणाएं की जा रही है.
इसके साथ ही केंद्रीय अन्न व आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों के अन्न व आपूर्ति मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें राशन दुकानों के दायरे में नहीं आनेवाले जरूरतमंदों के लिए सादे व पारदर्शक सामूदायिक किचन स्थापित करने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में इस योजना के लिए सभी राज्यों के अन्न सचिवों एक गुट स्थापित करने का निर्णय लिया गया. यह बैठक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश पर बुलाई गई थी.