* नागपुर, औरंगाबाद,पुणे, ठाणे, नासिक के लिए वृहद योजनाएं
नई दिल्ली/दि.11-महाराष्ट्र देश में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उत्पादन हब बन रहा है. देशभर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन में राज्य की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत हो चुकी है. ऐसे उपकरण बनाने वाली कंपनियों की राज्य में 16775 करोड़ की योजना है.
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिक राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि महाराष्ट्र में 80 कंपनियां स्थापित की गई है,जिनमें 16,775 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है. इन कंपनियों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत 1800 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन स्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत की नीतियों से यह संभव हुआ है.
मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इनमें से 40 यूनिट पुणे में है. जिनमें लगभग 8608 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है. इसके अलावा लगभग 2229 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव वाली 6 इकाइयां औरंगाबाद, नासिक में 1305 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव वाली 6, अहमदनगर में 1153.76 करोड़ वाली 4 और मुंबई में 2362.2 करोड़ के निवेश प्रस्तावित है.
जिला प्रस्तावित निवेश स्वीकृत प्रोत्साहन
पुणे 8607.61 898.432758
औरंगाबाद 2229.33 376.84
ठाणे 237.64 33.08
नासिक 1305.23 103.37
कोल्हापुर 16.84 4.1
नागपुर 82.32 3.73
अंधेरी (मुंबई) 2362.2 100.19
अहमदनगर 1153.76 178.96
रांजनगांव 756.88 100.53
धुलिया 23.17 1.32
– राशि करोड़ रुपए में