जम्मू /दि.18- इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक 33 हजार से अधिक यात्रियों ने आवेदन किये है. ऐसी जानकारी अमरनाथ यात्रा प्रबंधन समिति के अधिकारियों ने रविवार को दी. निर्धारित बैंक शाखाओं में शुल्क जमा कर अमरनाथ यात्रा का पंजीयन किया जा रहा है.
कोरोना के कारण विगत 2 वर्षों से अमरनाथ यात्रा पर भी निर्बंध थे. लेकिन अब बडी संख्या में श्रद्धालू अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन कर रहे है. इस वर्ष 43 दिनों की यह अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरु होने जा रही है. जिसके लिए 33 हजार 796 भाविकों ने पंजीयन कराया है. इनमें से 22 हजार 229 यात्रियों ने ऑनलाइन, तो 15 हजार 566 यात्रियों ने बैंक के माध्यम से यात्रा का पंजीयन कराया है. यह आंकडा अभी और बढेगा.