देश दुनिया

विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में भाजपा

कल से शुरू होनेवाला है विधानसभा सत्र

जयपुर/दि.१३– राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार पर सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सचिन पायलट की कांग्रेसी खेमें वापसी हो चुकी है. वहीं अब भाजपा ने सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है. बता दें कि जयपुर में विधानसभा का सत्र शुक्रवार १४ अगस्त से शुरू होनेवाला है. विपक्ष की इस चुनौती के बाद अब गहलोत सरकार को सरकार बचाने के लिए फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना होगा. भाजा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि कांग्रेस सरकार अपने विरोधाभास से गिरेगी. पिछले एक महीने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा पर झूठे और मनगढ़त आरोप मढ़ रहे है.लेकिन कांग्रेस दो फाड़ हो चुकी है और इनके आपस की अदावत से ही सरकार गिरेगी.
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गुरुवार को पार्टी की बैठक के बाद इसकी घोषणा की है.  नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि ये सरकार अब जल्द गिरने वाली है क्यों कि कांग्रेस अपने घर में टांका लगाकर कपड़े को जोडऩा चाह रही है, लेकिन कपड़ा फट चुका है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. जबकि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रतिनिधि ने भी बैठक में मौजूद रहे. इससे पहले राजनीतिक गलियारों में बीजेपी में गुटबाजी की खबरें सुर्खियां बनी थीं. हालांकि इस बैठक में सभी नेता एकजुट नजर आए और इस एकजुटता और अविश्वास प्रस्ताव के ऐलान ने गहलोत खेमे में परेशानी बढ़ा दी है.

Related Articles

Back to top button