महाराष्ट्र मेंं भाजपा सिर्फ शिवसेना के बदौलत फैली: सांसद सावंत
नई दिल्ली/दि.९ – भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा कि शाह को यह कहने में डेढ साल लग गये है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद शेयर करने का कोई वादा नहीं किया था और वे बंद कमरे में वादा नहीं करते है.
उन्होंने कहा कि सत्ता का 50-50 फिसदी बंटवारा करने की बात कहनेवाले अब यह कह रहे है कि कोई वादा नहीं किया था. इससे उनके बयान पर संदेह पैदा होता है . सांसद सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा -सिर्फ शिवसेना के बदौलत फैली है. शिवसेना की सीढी के बदौलत ही वह प्रदेश की सत्ता में पहुंच सकी, लेकिन जैसे ही यह सीढी छूटी आज भाजपा प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई है. उन्होने कहा कि सिंधु दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में डेढ साल बाद जो भी बाते कही है वह न केवल हास्यास्पद बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है. सावंत ने कई दलो का साथ छोडकर अब भाजपा का दामन थामे नारायण राणे पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि राणे गिरगिट की तरह रंग बदलनेवाला इंसान है. कार्यक्रम में मौजूद व्यक्ति ने इतने रंग बदले है कि गिरगिट को भी शर्म आ जाए. जिधर सत्ता उधर हम यह राणे की नीति है.