देश दुनिया

आचारसंहिता के पूर्व भाजपा की मोर्चाबंदी शुरु

2019 का रिकॉड तोडने के लिए तैयार की रणनीति

नई दिल्ली/दि.10– आगामी लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लगातार तीसरी दफा देश की सत्ता काबिज करने के लिए भजापा ने मोर्चाबंदी शुरु कर दी है. 2019 की तुलना में भाजपा इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लडने वाली है. साथ ही लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता लगने के पूर्व कुछ नया करने की तैयारी में है. लोकसभा चुनाव के आचारसंहिता लागू होने के पूर्व भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जनवरी माह के अंत में अथवा फरवरी माह के पहले सप्ताह में कर सकती है. भाजपा अपनी पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह के नाम का समावेश कर सकती है.

2019 में भी भाजपा ने अपनी पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह की उम्मीदवारी घोषित की थी. भाजपा की पहली सूची में पार्टी अब तक कभी न जीती और 2019 में काफी कम अंतर से जीती 164 सीटों का भी समावेश रहेगा. पिछले 2 साल से भाजपा की तरफ से ऐसी सीटों पर ध्यान केंद्रीत कर परिश्रम किया जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 543 में से 436 सीटों पर चुनाव लडा था. इसमें से 330 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 133 सीटों पर भाजपा पराजीत हुई थी. इस बार पार्टी ने कमजोर रही 31 सीटें मिलाकर 164 सीटों की सूची तैयार कर केंद्रीय मंत्री और अन्य दिग्गज नेताओं के पास इन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी. यह जिम्मेदारी लेने वाले नेताओं में अमित शाह का भी समावेश है.

Related Articles

Back to top button