देश दुनिया

सात राज्यों में फैला ब्लैक फंगस

राजस्थान ने घोषित की महामारी, नागपुर बन रहा हॉटस्पॉट

नई दिल्ली/दि. 19 – देशभर में म्यूकोरमाइकोसिस बड़ी बीमारी बनकर उभरा है. कोरोना के साथ ही ये घातक रोग भी कहर ढाने लगा है. अब तक सात राज्यों में इसके फैलने की सूचना है. इनमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, शामिल हैं. महाराष्ट्र का नागपुर तो इसका हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. वहां 300 मामले सामने आए हैं. अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. एमवी पद्म श्रीवास्तव के अनुसार ब्लैक फंगस के अब रोज 20 मामले मिल रहे हैं. अब तक 100 से ज्यादा केस आ चुके हैं. ट्रॉमा सेंटर में अलग से वार्ड बनाया गया है. मैक्स हॉस्पिटल में 25 व सर गंगाराम अस्पताल में 40 केस आए हैं. मूलचंद हॉस्पिटल में इस रोग की वजह से एक मरीज की मौत हो गई. राजस्थान में ब्लैक फंगस के 100 केस सामने आ चुके हैं. राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित करने के साथ ही इसके इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाने का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लैक फंगस के 50 केस आए हैं. मंगलवार को नौ नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में नेजल एंडोस्कोपी के जरिए जांच का अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इससे समय रहते मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जा सकेगा.
उधर, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत होने की खबर है,  जबकि हरियाणा में 115 मामले सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button