देश दुनिया

टल सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं! CBSE की बढ़ी चिंता

दूसरे राज्यों से हो रही चर्चा

नई दिल्ली/दि. १३ – सीबीएसई की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 14 तक शेड्यूल हैं. शिक्षा मंत्रालय के सूत्र ने TV9 को नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि “पिछले 2 दिनों से शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ उच्च अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. कोविड-19 के मौजूदा हालात का जायजा ले रहे हैं और सभी स्टेक होल्डट्स से बातचीत कर रहे है कि इन परिस्थितियों में बोर्ड की परीक्षा मुमकिन है या नहीं.
शिक्षा मंत्रालय बहुत जल्द मंत्रालय CBSE बोर्ड की परीक्षा होने और न होने के मसले को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा. ताकि परीक्षार्थी, टीचर और अभिभावक के बीच कायम असमंजस खत्म हो सके. सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि हम लोग बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन अंतिम फैसला मंत्रालय को लेना है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुरोध के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय पर परीक्षा टालने के लिए दवाब बढ़ने लगा है. मंत्रालय के सूत्रों मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में परीक्षा रद्द करने की मांग से मंत्रालय और CBSE की चिंता बढ़ा दी है. सूत्र बता रहे हैं कि यहां की सरकार की मांग के बाद दूसरे केंद्रशासित राज्यों से उनके स्टेक होल्डर्स संपर्क किया जा रहा है. उन सबके सुझाव को शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा और अंतिम फैसला शिक्षा मंत्री द्वारा ही लिया जाएगा. मंत्रालय और बोर्ड की परेशानी यह भी है कि 6 लाख से अधिक बच्चे दिल्ली के स्कूलों से ही हैं और यहां की सरकार परीक्षा रद्द कराना चाहती है.
दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले ही मंत्रालय से एग्जाम की तारीख बढ़ाने की मांग की थी. उत्तर प्रदेश सरकार एक बार एग्जाम टाल चुकी है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार भी तारीख की घोषणा कर चुकी है. हालांकि CBSE की प्रवक्ता अपनी तैयारी चलने की बात कह रही हैं.

 

Related Articles

Back to top button