देश दुनिया

वेबसाइड पर बम की बिक्री

हैम्पशायर पुलिस ने लिया हिरासत में

साउथॅम्टन/दि.२५ – ऑनलाइन बाजार में हाल की घडी में कौनसी चीज बेची जाएगी, यह बताया नहीं जा सकता. एक वेबसाइड पर बम बेचने का प्रयास किया गया. जिसके बाद हैम्पशायर पुलिस ने बम बेचने का विज्ञापन वेबसाइड पर देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटन में रहने वाले एक संशोधक को हैम्पशायर, स्वेतलिंग में अपने भाई के घर के पास दूसरे विश्वयुध्द का बम मिला था. जिससे ज्यादा पैसे कमाने के लिए उसने खरीदी बिक्री करने वाली वेबसाइड पर विज्ञापन दिया. सोमवार को वेबसाइड पर बम दिखाई देने पर मिलीटेरिया के कलेक्टर रल्फ शेेर्विन ने मामले की गंभीर दखल ली. इसके बाद रल्फ शेर्विन ने वह बम जिंदा होने का मैसेज किया. इसके बाद विलियम्स ने बताया कि वह धातू शोधक है. साउथॅम्टन में उसे खुदाई के दौरान यह बम मिला है. शेर्विन में बताया कि यह बम खतरनाक है, लेेकिन विलियम्स ने नजरअंदाज किया और बम की बिक्री शुरु है. जिसके बाद कलेक्टर शेर्विन ने हैम्पशायर पुलिस को सूचना दी. पुुलिस ने वेबसाइड से संपर्क साधकर एड्रेस ढूंढकर आरोपी को हिरासत में लिया.

Related Articles

Back to top button