देश दुनिया

ब्रिटिश अदालत ने खारिज की याचिका

भगोड़े विजय माल्या को झटका

नई दिल्ली/दि. 18 – भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या (Vijay Mallya) को ब्रिटेन (Britain) की हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को हाई कोर्ट (High Court) ने बैंकरप्सी याचिका को खारिज कर दिया. याचिका खारिज होने के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का पैसा वसूल होने की नई उम्मीद जगी है. कोर्ट ने माल्या की प्रॉपर्टी पर लगा सिक्योरिटी कवर (Security Cover) हटा लिया है. लंदन हाई कोर्ट के इस फैसले को विजय माल्या के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि माल्या भारतीय बैंकों को 900 करोड़ रुपए का चूना लगाकर विदेश रवाना हो गए थे. विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स अब बंद हो चुकी है. अब भारतीय बैंक भारत में मौजूद माल्या की संपत्ति पर कब्जा करके अपना कर्जा वसूल सकेंगे.

  • नीलामी कर बैंक वसूल पाएंगे रकम

बता दें कि भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व में लंदन हाई कोर्ट में मांग की थी कि विजय माल्या की संपत्ति पर लगाया गया सिक्योरिटी कवर हटाया जाए. कोर्ट ने बैंकों की मांग को स्वीकार कर लिया है. अब बैंक माल्या की संपत्ति की जब्त कर उसकी नीलामी कर सकेंगे और अपनी रकम वसूल पाएंगे. लंदन हाई कोर्ट के चीफ इन्सॉल्वेंसी एंड कंपनीज कोर्ट के जज माइकल ब्रिग्स ने भारतीय बैंकों के हक में फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि विजय माल्या की संपत्ति को सिक्योरिटी कवर प्रदान करने के लिए कोई भी पब्लिक पॉलिसी उपलब्ध नहीं है.

  • विजय माल्या के लिए सभी कानूनी रास्ते बंद

हालांकि विजय माल्या के प्रत्यर्पण में देर हो सकती है. माल्या भारत वापसी को टालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. विजय माल्या के खिलाफ क्रमिनिल कॉन्सपिरेसी और धोखाधड़ी के आरोप भी लगे हैं. वो ब्रिटेन में प्रत्यर्पण का केस हार चुके हैं और गृह मंत्रालय से उनकी शरण की अपील भी खारिज हो चुकी है. प्रत्यर्पण का ये मतलब कतई नहीं है कि माल्या की भारत वापसी नहीं होगी. कानून विशेषज्ञों का कहना है कि विजय माल्या का केस जीतना बेहद मुश्किल है. भले ही कानूनी दांवपेंचों का इस्तेमाल करके वो ब्रिटेन में कुछ दिन और रुक जाएं लेकिन वो बच नहीं सकते. जानकारों के मुताबिक माल्या के ब्रिटेन में रहने के सभी कानूनी विकल्प अब खत्म हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button