वीरशैव लिंगायत विकास महामंडल का बजट में बंपर अनुदान
मराठा, ख्रिश्चन, जैन और बौद्ध समाज का भी समावेश
कर्नाटक./दि.8- वीरशैव लिंगायत विकास महामंडल और वक्कलिंग विकास महामंडल को बजट में बंपर अनुदान दिया गया है. वित्तमंत्री व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने पेश किए 2023-24 के बजट में वीरशैव और वक्कलिंग विकास महामंडल को प्रत्येकी 100 करोड रुपए का प्रावधान किया तथा मराठा विकास महामंडल को 50 करोड रुपए दिए है. पिछडावर्गीय कल्याण विभाग के विविध सामूहिक महामंडल के अंतर्गत 400 करोड और देवराज अरस विकास महामंडल अंतर्गत आने वाले पिछडावर्गियों के लिए 400 करोड रुपए का प्रावधान किया है. ख्रिश्चन समाज के विकास के लिए 50 करोड और जैन, सिख, बौद्ध समाज के लिए 50 करोड का प्रावधान भी बजट में किया है.
* 100 हब स्थापित करने 50 करोड
मुख्यमंत्री ने बताया कि, गोडाउन, कोल्ड स्टोरेज और अन्य निर्माण कार्य द्वारा बुनियादी सुविधाओं की निर्मिती के लिए प्रकल्प के खर्च के ज्यादा से ज्यादा 20 प्रतिशत यानि 1 करोड से ज्यादा न हो, इसके लिए मूल पूंजी दी जाएगी.