देश दुनिया

वित्त मंत्री द्वारा कर्मचारियों को दिए गए पैकेज से व्यापार बढेगा

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया ने कहा

नई दिल्ली/दि.१२ – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सरकारी कर्मचारियों को आज पैकेज की घोषणा की गई. जिसमें दीपावली के त्यौहार पर व्यापार बढेगा. इस निर्णय की कन्फडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)ने सराहना की. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी भरतीया ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा दिए गए पैकेज से घरेलू उपकरणों जैसे बिजली व इलेक्ट्रानिक्स, रसोई के उपकरण, कपडा, मोबाइल, जूते व अन्य वस्तुओं का व्यापार बढेगा.
सरकारी कर्मचारियों के लिए एलटीसी लाभो का नगद रुपातंरण तथा सरकारी कर्मचारियों को वर्तमान त्यौहार सीजन से लेकर आगामी ३१ मार्च २०२१ तक सरकार द्वारा दिए गए. फेस्टिबल एडवांस की घोषणा सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति को मजबूती प्रदान करेगी. यह पैसा बाजारों में आएगा जिससे व्यापार बढेगा. भरतीया ने आगे कहा कि लॉकडाउन खुलने के पश्चात बाजारों में बहुत कम रौनक है. वाणिजीक बाजार तनाव में है,जिससे व्यापार में गिरावट है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पैकेज की घोषणा किए जाने से धन बाजार में आएगा और व्यापार बढेगा ऐसा कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा.

Related Articles

Back to top button