देश दुनिया

सीए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ी

नई दिल्ली/दि.२८ – देशभर में कोरोना के बढ़ते संसर्ग की पार्श्वभूमि पर अब इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया व्दारा (आयसीएआय) ली जाने वाली सीए फाइनल और इंटरमिजीएट की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है. विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिये जाने की जानकारी आयसीआय व्दारा ट्वीटर से दी गई है.
परीक्षा की नई तारीख कम से कम 25 दिनों पहले बतायी जाएगी. सीए फाइनल और इंटरमिजीएट की परीक्षा क्रमशः 21 और 22 मई से शुरु होने वाली थी.

Back to top button