देश दुनिया

दूसरी खुराक के लिए पहले से बुक अपॉइंटमेंट नहीं होगी कैंसल

कोविशील्ड वैक्सीन से जुड़ा जरूरी ऐलान

नई दिल्ली/दि. 16 – कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच का जो अंतर बढ़ाया गया है, उससे जुड़ा बदलाव अब कोविन पोर्टल पर भी देखने को मिलेगा. इसके साथ-साथ एक बड़ा फैसला यह लिया गया है कि जिन्होंने पहले से दूसरी कोरोना डोज (कोविशील्ड की) के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर दिया है, उनका अपॉइंटमेंट कैंसल नहीं किया जाएगा. अब लोगों को सलाह दी गई है कि जिनको भी कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाना है वह नए अंतर के हिसाब से ही अपॉइंटमेंट बुक करें. कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतर पहले 6-8 हफ्ते का था. भारत में अब इसे बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया गया है. कोविड वर्किंग ग्रुप ने इसकी सिफारिश की थी. देश में कोरोना टीके की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रमुख अदार पुनावाला ने शनिवार को कहा कि वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी लाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं. भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट देश में दो प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी हैं. दोनों ने अबतक कई राज्यों को वैक्सीन की आपूर्ति की है और यह लगातार जारी है. कोविन साइट पर अब अगर आप देखेंगे तो वहां लिखा है कि कोवैक्सिन की दूसरी डोज, पहली डोज के 28 से 42 दिनों के बाद ली जा सकती है. वहीं कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज में 84 से 112 दिनों का अंतर होना चाहिए. इसके अलावा अब रूस के कोरोना टीके के बारे में भी बताया जा रहा है क्योंकि डॉक्टर रेड्डी उससे भी टीकाकरण शुरू कर रहा है. इसकी दोनों खुराकों में 21 से 90 दिनों का अंतर रखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button