देश दुनिया

कार खाई में गिरी, पुणे निवासी दो लोगो की मौत

गोवा के कलगुंट नजदीक हादसा

गोवा/ दि.२० – कलगुंट नजदीक हडफड बागा की खाई में अलिशान कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पुणे के तिरकस वाडी निवासी शुभम बेडगे और ऐश्वरी देशपांडे कार नंबर एमएच 12/आरटी 7766 से गुरुवार को गोवा पर्यटन के लिए आये थे. इसके बाद परिसर के एक निजी होटल में रुके थे. सोमवार की तडके दोनों कार से सैरसपाटे के लिए निकले थे. इस समय शुभम बेडगे कार चला रहा था. जबकि ऐश्वरी देशपांडे कार के पिछली सीट पर बैठी हुई थी. इस समय कलगुंट नजदीक रहने वाले हडफड बागा परिसर में शुभम का कार पर से नियंत्रण छूट गया. जिसके बाद कार खाई में जा गिरी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. खाई से कार को निकालने के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये गोवा वैद्यकीय महाविद्यालय बांभाली में भेजा गया है. हनझून पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क साधा है. मामले की जांच सूरज गावस कर रहे है.

Back to top button