नई दिल्ली/दि.२४ -देश के सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अब दो दिन बाद ही खुलेंगे. इस बीच एटीएम में भी कैश की कमी की समस्या खड़ी हो सकती है. दरअसल, सभी बैंकों में सोमवार को दुर्गापूजा और मंगलवार को दशहरा की छुट्टी रहेगी.
बता दें कि शनिवार यानी आज बैंक बंद रहे थे. हालांकि, बैंकों की ओर से कहा गया है कि एटीएम में पर्याप्त नकदी भर दी गई है. साथ ही छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश खत्म होने पर फिर से डालने का काम जारी रहेगा. बैंकों के लगातार बंद रहने और त्योहारी माहौल में ज्यादा निकासी की उम्मीद के बीच एटीएम में नकदी की समस्या खड़ी हो सकती है.
-
सभी बैंकों की स्पेशल टीमें एटीएम में डालती रहेंगी नकदी
बैंकों की ओर से कहा गया है कि ग्राहकों को नकदी की समस्या से बचाने के लिए एटीएम में कैश खत्म होने पर फिर कैश डालने के लिए आउसोर्सिंग एजेंसी की मदद ली जाएगी. वहीं, बैंकों ने अपने कर्मचारियों की विशेष टीमें भी बनाई हैं ताकि नकदी खत्म होने पर एटीएम को रीफिल किया जा सके. इस दौरान ऑनलाइन ट्रांजैक्शन , यूपीआई , कार्ड पेमेंट जैसी सुविधाएं बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी. इसके अलावा बैंक एटीएम में कैश की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन निगरानी भी करते रहेंगे.
सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को दशहरा तक नकदी की समस्या से बचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि अगर किसी एटीएम में नकदी खत्म हो जाती है तो कोई भी ग्राहक केबिन में दिए गए टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके सूचना दे सकता है. वहीं, बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को ही अपने सभी एटीएम में पर्याप्त नकदी भर दी है. वहीं, बीओआई ने भी टोल फ्री नंबर पर नकदी खत्म होने की जानकारी देने की बात कही है. कुल मिलाकर सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को त्योहार के दौरान नकदी की समस्या से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं.