हिं.स./दि.११
मुंबई – घरेलू ग्राहकोंं को बिजली बिल में २० से ३० फीसदी छूट नहीं चाहिए बल्कि सरकार ने लॉकडाउन के चार माह का पूरा बिजली बिल माफ करना चाहिए. अब हमारे सब्र की परीक्षा नहीं ली जाए. यदि हमारा सब्र टूट जाता है तो सरकार में बैठे लोगों को पकडकर बिजली के तार से करंट दिए बगैर नहीं रहेंगे. यह चेतावनी स्वाभिमानी किसान संगठन के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने दी है. राजू शेट्टी ने कहा कि, लॉकडाउन के दौर में घरेलू बिजली ग्राहकों जो बिल भेजे गए है उसमें गडबडी है. ग्राहकों को मनमाने ढंग से ज्यादा बिल भेज दिए गए है. इसी वजह से किसान संगठन की ओर से सोमवार को राज्यभर में सर्वदलीय राज्यस्तरीय आंदोन किया गया. घरेलू बिजली ग्राहकों ने कभी भी अपने बिजली बिल माफ नहीं करने की मांग की है. यह पहला मौका है जब लॉकडाउन की घडी में ग्राहकों को मनमाने बिल भेजे जाने से घरेलू ग्राहकों ने यह आवाज उठायी है. फिर भी यदि सरकार मांगो पर ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन को और कडा किया जाएगा.