देश दुनिया

सीबीआई ने सांसद के आवास पर ड्राइवर समेत 3 को रिश्वत लेते पकड़ा

तीनों गिरफ्तार व्यक्ति कविता मलोथ के निजी सहायक हैं भी या नहीं इसकी पडताल कर रही टीम

नई दिल्ली/दि.१ – केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति सांसद कविता मलोथ के दिल्ली में सरकारी आवास से तीन व्यक्तियों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि ये आरोपी खुद को सांसद का निजी सहायक बता रहे थे. हालांकि इनमें से एक सांसद का संसदीय कामकाज से जुड़ा ड्राइवर निकला.हालांकि सीबीआई इस दावे की जांच कर रहा है कि क्या तीनों गिरफ्तार व्यक्ति कविता मलोथ के सहायक थे या नहीं. हालांकि अभी ज्यादा जानकारी इस मामले में नहीं मिल पाई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने तेलंगाना राष्ट्र समिति सांसद कविता मलोथ के ड्राइवर समेत 3 लोगों को दिल्ली में सांसद के आवास पर रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़ा है. लोकसभा की वेबसाइट में दर्ज कविता मलोथ के दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर रिश्वत की ये रकम तीन व्यक्तियों को सौंपी जानी थी.
सीबीआई ने राजिब भट्टाचार्य, शुभांगी गुप्ता और दुर्गेश कुमार को मनमीत सिंह लांबा नाम के शख्स से घूस लेते हुए पकड़ा. मलोथ ने पुष्टि की है कि कुमार उनका ड्राइवर है, लेकिन वो दोनों अन्य व्यक्तियों को नहीं जानती. उन्होंने इस मामले में कुछ और कहने से इनकार कर दिया. जांच एजेंसी ने नई दिल्ली की न्यू गु्प्ता कालोनी के निवासी लांबा से शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया था. लांबा का कहना है कि भट्टाचार्य ने खुद को मलोथ का पीए बताया था और एमसीडी द्वारा उनके घर को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई से बचाने के लिए रिश्वत मांगी थी. फिर उन्हें गुप्ता से मिलवाया गया. आरोपियों ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जो बाद में सौदेबाजी के बाद घटाकर एक लाख रुपये पर तय हुई. लांबा से ये रकम लेकर 401, सरस्वती अपार्टमेंट आने को कहा गया. यह मलोथ का नई दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास है.

Related Articles

Back to top button