देश दुनिया

फर्जी टीवी रेटिंग मामले की जांच के लिए सीबीआई ने दर्ज किया केस

यूपी में दायर शिकायत को बनाया आधार

नई दिल्ली/दि.२० – फर्जी टीवी रेटिंग मामले में सीबीआई (CBI) ने जांच के लिए केस दर्ज कर लिया है. जांच एजेंसी ने केस दर्ज करने के लिए इस मामले में उत्तर प्रदेश में दर्ज एक शिकायत को आधार बनाया है.
अधिकारियों ने बताया कि रेटिंग में हेरफेर के आरोपों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद सीबीआई ने लखनऊ पुलिस से जांच का जिम्मा अपने हाथ में लिया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है और उसने रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों को आरोपी बनाया है.
रिपब्लिकि टीवी ने सीबीआई जांच की मांग की है और मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सवाल उठाने की वजह से वह उसके खिलाफ बदले की कार्रवाई कर रही है.
मंगलवार को बीजेपी प्रशासित उत्तर प्रदेश में एक शिकायत दर्ज होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी.

Related Articles

Back to top button