नई दिल्ली/दि.२१ – महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी किया है और कहा है कि राज्य में जांच करने के लिए सीबीआई को दी गई अनुमति वापस ली जाती है. हालांकि जांच की अनुमति महाराष्ट्र सरकार के वापस लेने से जारी छानबीन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
मगर भविष्य में अगर सीबीआई महाराष्ट्र में किसी नए मामले में जांच पड़ताल करना चाहती है, तो उसे राज्य सरकार से इजाजत लेने की जरूरत होगी, जब तक कि अदालत की तरफ से जांच के आदेश नहीं दिए गए हों.
महाराष्ट्र सरकार का यह आदेश ऐसे समय आया है जब सीबीआई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में छानबीन कर रही है. बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई मुंबई में सुशांत मामले की जांच करने पहुंची है. बहरहाल, सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच अभी भी जारी है. सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया में कुछ अटकलें थीं कि सीबीआई एक निष्कर्ष पर पहुंच गई है. जिसके बाद सीबीआई ने इन अटकलबाजियों को खारिज करते हुए कहा था कि वह अभी इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है.